महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज, फ़िरोज़ाबाद और राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पावस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 28-08-2020 से 30-08- 2020 तक हो रहे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम “झूला पड़े कदम की डार” में देशभर से विषय विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं।

आयोजन सचिव डॉ. ए. बी. चौबे और संयोजिका डॉ. संध्या द्विवेदी ने मीडिया मिर्ची को बताया कि लोक-संस्कृति के विविध आयाम यथा लोक-साहित्य, लोकगीत, लोक-कथा आदि के इस महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गोवा की पूर्व राज्यपाल डॉ. मृदुला सिन्हा और डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के कुलपति प्रो. अशोक कुमार मित्तल रहे।

सह संयोजिका प्रज्ञा केसरवानी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष और राज्यमंत्री डॉ. राजेंद्र सिंह पुण्डीर होंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन में अवधी लोक गायन, बुंदेली लोक-संस्कृति के साथ राजस्थानी लोक-संस्कृति और महाराष्ट्र के लोक-नृत्य की प्रस्तुति भी होंगी।
