प्रथम पुरस्कार – रुपए 3001/- एवं प्रमाणपत्र
द्वितीय पुरस्कार – रुपए 2001/- एवं प्रमाणपत्र
तृतीय पुरस्कार – रुपए 1001/- एवं सम्मानपत्र
सांत्वना पुरस्कार (2) – रुपए 501/- एवं सम्मानपत्र
– प्रतियोगिता में सहभागी होने के लिए निबंध के साथ अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य का संस्तुतिपत्र अवश्य भेजें।
– निबंध केवल कागज के एक और हस्तलिखित रूप में ही स्वीकार्य होंगे। प्रयुक्त संदर्भ ग्रंथों का उल्लेख अनिवार्य है।
– निबंध लिखने की अधिकतम शब्द सीमा 2000 शब्द है।
– दिनांक 20 दिसंबर 2019 तक अपने निबंध केवल पंजीकृत डाक से भेजें।
– परीक्षकों का निर्णय अंतिम एवं सर्व-स्वीकार्य होगा।
– प्रतियोगिता के परिणाम दिनांक 30 दिसंबर 2019 को घोषित किए जाएंगे।
– प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण 10 जनवरी 2020 को शाम 6 बजे किया जाएगा।
– प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में स्वयं उपस्थित रहना अनिवार्य है।
– प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं निवास का व्यय स्वयं उठाना होगा।
– सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र पंजीकृत डाक से भेजे जाएंगे।
– पत्र व्यवहार का पता – प्रधानाचार्य, व्यंकटेश महाजन वरिष्ठ महाविद्याल, सांजा मार्ग, समर्थ नगर, उस्मानाबाद – 413501 (महाराष्ट्र) है।
– ज्यादा जानकारी के लिए प्रतियोगिता संयोजनक डॉ. विनोदकुमार वायचळ से मो. नंबर 9270000721 पर संपर्क कर सकते हैं।