– डिजिटल दुनिया, डिजिटल हिंदी
– हिंदी शिक्षण का वैश्विक परिदृश्य
– न्यू मीडिया बनाम नव संस्कृति
– हिंदी सिनेमा और गीत-संगीत का वैश्विक परिदृश्य
– हिंदी अनुवाद : स्थिति और चुनौतियां
– लोक प्रशासन और भारतीय भाषाएं
– हिंदी भाषा और साहित्य : इस पार, उस पार
– हिंदी का प्रसार और प्रदर्शनकारी कला
– राष्ट्र निर्माण में भाषा का महत्त्व और राजभाषा हिंदी
– हिंदी का बाजार एवं संवाद
– विज्ञापन की दुनिया और हिंदी
– हिंदी प्रकाशन : सरोकार और चुनौतियां
– हिंदी माध्यम कार्यान्वयन, तकनीकी एवं पारिभाषिक शब्दावली
– हिंदी में रोजगार की संभावनाएं और नवाचार
– हिंदी की लघु पत्रिकाओं का अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य
– भारतीय संस्कृति, मूल्यबोध एवं विश्व मानवता
– लोकप्रिय साहित्य, लोकसंस्कृति और हिंदी
– विज्ञान, पर्यावरण और हिंदी
इस सम्मेलन में भागीदारी के इच्छुक प्रतिनिधि पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर https://bit.ly/32VIUIP लिंक पर जाकर निर्दिष्ट फॉर्म को भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख 10 दिसंबर, 2019 है।
पंजीकरण शुल्क –
संस्थाओं के लिए – रुपए 3000/-
शिक्षकों एवं अन्य के लिए – रुपए 1500/-
शोधार्थियों के लिए – रुपए 700/-
पंजीकरण के लिए शुल्क भुगतान की प्रक्रिया –
इच्छुक प्रतिनिधि ब्रोशर में दिए गए बैंक विवरण के अनुसार पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। आप अपना UTR No. / Reference No. सुरक्षित रखकर पंजीकरण फॉर्म में जरूर दर्ज करें।
ऑनलाइन भुगतान की जगह आप अपनी सुविधानुसार किसी भी कार्य दिवस में हंसराज कॉलेज कार्यालय में जाकर भी अपना पंजीकरण करवा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि / प्रतिभागियों से सम्मेलन के केन्द्रीय एवं उपविषयोंं से संबंधित बिंदुओं पर शोध आलेख आमंत्रित हैं। आप अपने शोध आलेख 2500-3000 शब्दों में यूनिकोड फॉन्ट (वर्ड फाइल) में 10 दिसंबर, 2019 तक hrcinternationalconference@gmail.com पर अवश्य भेज दें। किसी भी स्थिति में पीडीएफ या अन्य फॉर्मेट में फाइल स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी चयनित शोध आलेख ISBN No. के साथ पुस्तकाकार प्रकाशित किए जाएंगे।