गांधी जयंती ( Gandhi Jayanti ) के अवसर पर 2 अक्टूबर को राजस्थान विश्वविद्यालय ( Rajasthan University ) जयपुर ( Jaipur ) के गांधी अध्ययन केन्द्र की तरफ से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गांधी भवन में होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10.30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगी।
कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय के संगीत विभाग ( Music Department ) की तरफ से गांधीजी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति होगी। इसके बाद नाट्य विभाग की तरफ से ‘मोहन से महात्मा’ पर नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान विनोबा ज्ञान मंदिर की तरफ से एक पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है।