वहीं वर्ष 2018 के पुरस्कारों की शृंखला में मनोज कुमार पुरोहित (उप मुख्य संवाददाता, दैनिक भास्कर, जोधपुर) को माणक अलंकरण 2018, डॉ. रमेश कुमार रावत (पूर्व जनसंपर्क अधिकारी, मणिपाल युनिवर्सिटी, जयपुर) को विशिष्ट पुरस्कार (जनसंपर्क), विकास बोड़ा (छायाकार, दैनिक भास्कर, जोधपुर) को विशिष्ट पुरस्कार (छायाकार-कार्टूनिस्ट), योगेशचंद्र शर्मा (ब्यूरो प्रमुख, फर्स्ट इंडिया न्यूज, जयपुर) को विशिष्ट पुरस्कार (इलैक्ट्रॉनिक मीडिया) और अश्विनी व्यास (जोधपुर) को विशिष्ट पुरस्कार (जलते दीप समूह) प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह की झलकियां समारोह की अध्यक्षता हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर गुलाबचंद कटारिया (नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा), डॉ. बी. डी. कल्ला (ऊर्जा एवं कला-संस्कृति मंत्री, राजस्थान सरकार), डॉ. रघु शर्मा (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं जनसंपर्क मंत्री, राजस्थान सरकार) और भंवरसिंह भाटी (उच्च शिक्षा राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार) समारोह में पधारे।