
किसानों की स्थिति विषय पर बेहतरीन कवरेज के लिए मिला सम्मान
प्रशस्ति पत्र और 10 हजार का चैक
राजस्थान से मात्र एक पत्रकार का होता है चयन
जयपुर के 5 सितारा होटल में हुआ कार्यक्रम
जोधपुुर जिले के बिलाड़ा निवासी चेेेेतन मालवीय को ग्राम गदर ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया। जयपुर के 5 सितारा होटल में आयोजित गुड सेमेरीटन गाइडलाईन – चेलेंजेज एण्ड वे फारवर्ड विषय पर आधारित राज्य स्तरीय समारोह में मालवीय को प्रशस्ति पत्र व दस हजार का चैक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
मालवीय को ये सम्मान किसानों की स्थिति पर विशेष कवरेज के लिए प्रदान किया गया. ग्राम गदर पुरस्कार के लिए राजस्थान से मात्र एक पत्रकार का चयन करना होता है, जिसमें बिलाड़ा के मालवीय का चयन किया गया।
कन्ज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी कट्स जयपुर के सहायक निदेशक दीपक सक्सेना ने बताया कि ग्राम गदर के अप्रैल 2002 में 20 वर्ष वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीण पत्रकारों के प्रोत्साहन के लिए ग्राम गदर ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई थी, तब से प्रति वर्ष विभिन्न विषयों पर प्रविष्ठिया आमंत्रित की जाती है। उन्होंने बताया कि 2018 के लिए किसानाें की स्थिति पर प्रविष्ठिया आमंत्रित की गई थी। निर्णायक मंडल द्वारा आम सहमति से जोधपुर जिले के पत्रकार मालवीय का चयन किया गया। मालवीय ने बतौर संवाददाता के रूप में कार्य करते हुए किसानों की स्थिति पर बहुत सी रोचक व तार्किक स्टोरी प्रकाशित कर किसानों में जागरूकता लाने का प्रयास किया है। मालवीय पिछले 18 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे है। इस दौरान उन्होंने कई पत्र पत्रिकाओं, समाचार पत्रों व न्यूज चैनल में सेवाएं दी हैै।
समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल चेरिस मेथसन, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर राजेश कुमार यादव, कट्स इंटेरनेशल के डायरेक्टर जॉर्ज चेरियन, डीआईजी ट्रॉफिक दीपक कुमार, एडब्ल्यूडब्ल्यूए साप्ता शक्ति की रिजनल प्रेसिडेंट मरीना मेथसन, एसएमएस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेट डॉ डीएस मीणा, डॉ एलएन पांडे, मधुसुदन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।